नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज से यानी 15 दिसंबर सुबह 8 बजे से देश के लगभग सभी टोल प्लाजा में फास्टैग सिस्टम लागू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने टोल प्लाजा में वाहनों की लंबी कतारों से मुक्ति दिलाने के लिए इस स्किम को लागू करने का फैसला लिया है। हालांकि अभी तक सभी वाहनों के आरएफआईडी आधारित फास्टैग जारी न हो पाने के कारण सरकार ने अभी देश के 70 प्रतिशत टोल प्लाजा में ही यह सिस्टम लागू किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज से देश 75 फीसदी टोल लेन पर इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन के माध्यम से फास्टैग से शुल्क काटा जाएगा। शेष 25 फीसदी लेन पर वाहन मैनुअल तरीके से टोल चुकाकर यात्रा कर पाएंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को शनिवार को दिए आदेश में अगले 30 दिन तक यह व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है।
Read More: आज धरसींवा प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, मनवा कुर्मी समाज अधिवेशन में होंगे शामिल
इससे पहले जुलाई में ही सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देश के सभी टोल प्लाजा में फास्टैग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए थे। तय समय पर फास्टैग सिस्टम लागू करने की तैयारी पूरी नहीे हो पाने के चलते परिवहन मंत्रालय ने सप्ताह और समय दिया और इसे 15 दिसंबर तक लागू करने का निर्देश दिया गया।
मंत्रालय ने पहले सभी टोल प्लाजा टोल मुक्त वाहनों व ओवरसाइज वाहनों की आवाजाही के लिए हाइब्रिड लेन के तौर पर रखा जाएगा, लेकिन सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए 25 फिसदी लेन को टोल मुक्त वाहनों के लिए सुरक्षित किया गया है। हालांकि बिना फास्टैग वाले वाहनों के ईटीसी लेन में घुसने पर दोगुना टोल वसूले जाने के आदेश में बदलाव नहीं किया गया है।