फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर हमले को बताया दुर्भाग्यजनक, दी पाकिस्तान से बातचीत की नसीहत

फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर हमले को बताया दुर्भाग्यजनक! Farooq Abdullah terms Srinagar attack as unfortunate, advoica to talks with Pakistan

  •  
  • Publish Date - December 14, 2021 / 01:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली: Farooq Abdullah terms Srinagar attack नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में हुए हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने साथ ही सरकार से कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में शांति का रास्ता तलाश करने के लिए पाकिस्तान से बातचीत करे।

Read More: सरकार के 3 साल पूरे होने पर ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ का आयोजन, सीएम बघेल ने दिखाई झंडी

Farooq Abdullah terms Srinagar attack उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ”अपना अहंकार छोड़कर” वार्ता के लिए आगे आना चाहिए। अब्दुल्ला ने घाटी में आतंकवाद के खात्मे के लिए केंद्र से जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतने की भी अपील की।

Read More: जैकलीन फर्नांडीज से दोस्ती करने ठग ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय का नंबर किया ‘स्पूफ’: ED

अब्दुल्ला ने एक किताब के विमोचन कार्यक्रम से इतर संवाददताओं से बातचीत में हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोके जाने की जरूरत है।

Read More: निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी निर्वाचन आयुक्त से की मुलाकात, लगाया मतदाता सूची में अनियमितता का आरोप

आतंकवादियों ने संसद पर हुए हमले की 20वीं बरसी पर सोमवार को श्रीनगर के बाहरी हिस्से में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर गोलीबारी की, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

Read More: महाराष्ट्र में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव, कुछ ही दिन पहले लौटे हैं युगांडा से

उन्होंने कहा, ‘मैं कहता रहूंगा कि भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए, चाहे आप (मेरी) कितनी भी आलोचना करें। देवेगौड़ा ने भी कोशिश की थी (जब वह प्रधानमंत्री थे)। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कोशिश की थी…।’

Read More: दंरिंदे निकले पिता के दोस्त, जबर्दस्ती उठा ले गए घर से, फिर लूट ली मासूम की आबरू