kisano ka loan maaf

किसानों के लिए खुशखबरी! नहीं चुकाना पड़ेगा सहकारी समितियों से लिया लोन, राज्य सरकार ने की घोषणा

kisano ka loan maaf सरकार ने कर दी क‍िसानों की बल्‍ले-बल्‍ले, नहीं चुकाना होगा सहकारी समितियों से ल‍िया गया लोन

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2023 / 02:12 PM IST
,
Published Date: March 28, 2023 4:30 pm IST

kisano ka loan maaf: किसानों की सहुलियत के लिए केंद्र सहित राज्य की सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है। हाल ही में मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त जारी की है। उधर हाल ही में हुई बेमौसम बरसात से रबी की फसल को नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार की तरफ से क‍िसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के ल‍िए कहा है। दूसरी तरफ पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने राज्‍य के क‍िसानों को राहत दी है।

किसानों को बड़ी राहत मिलेगी

kisano ka loan maaf: सीएम भगवंत मान ने बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान को देखते हुए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से लिये गये कर्ज की अदायगी पर रोक लगाने की घोषणा की। उन्होंने आशा जताई क‍ि इस कदम से संकट के इस समय में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। मान ने कहा कि किसान नुकसान से उबरने के बाद इस राशि का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी संख्या में किसान डिफॉल्टर बनने से बच जाएंगे। साथ ही अगले फसल सत्र के लिए कर्ज लेने के पात्र बने रहेंगे। *IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

किसानों को लोन देती हैं सम‍ित‍ियां

kisano ka loan maaf: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सहकारी समितियां किसानों को अल्पकालिक फसल ऋण के रूप में पैसा उधार देती हैं। इससे पहले मान ने कहा कि उन्होंने हाल की बारिश के कारण फसल क्षति का आकलन करने के लिए एक विशेष ‘गिरदावरी’ (क्षेत्र निरीक्षण) के निर्देश जारी किए थे और इसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया था। मान ने मोगा, मुक्तसर, बठिंडा और पटियाला जिलों में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में मौसम का बदलेगा मिजाज, तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें- “फांसी की सजा सुनाए कोर्ट”, उमेश की मां की मांग, पत्नी ने फैसले का किया सम्मान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers