किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी… अब किसानों की जमीन का मिलेगा ज्यादा पैसा
farmers will get more money for their land : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी... अब किसानों की जमीन का मिलेगा ज्यादा पैसा
Govt increased price of sugarcane
नोएडा : Compensation for farmers’ land : नोएडा प्राधिकरण ने किसानों से जमीन खरीदने की दर प्रति वर्ग मीटर 5,060 रुपये से बढ़ाकर 5,324 रुपये करने की बुधवार को घोषणा की। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि वह ग्रुप आवासीय परियोजनाओं और स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों में बकाये के भुगतान के लिए एक योजना लेकर आएगा ताकि मकान खरीददारों को रजिस्ट्री में मदद मिले।
Compensation for farmers’ land : उसने रियल एस्टेट डेवलेपर्स द्वारा परियोजनाओं के पूरा होने की समयावधि से जुड़े प्रावधानों में भी संशोधन किया। नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी और उत्तर प्रदेश वित्त निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर भी यहां हुई बैठक में शामिल हुए।

Facebook



