राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण किसान मोदी पर विश्वास नहीं करते

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण किसान मोदी पर विश्वास नहीं करते

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान संगठनों और सरकार के बीच नए दौर की बातचीत की पृष्ठभूमि में बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश के किसान विश्वास नहीं करते।

Read More: छत्तीसगढ़ में जनवरी से शुरू हो सकता है कोरोना का वैक्सीनेशन, पहले चरण में 2.34 लाख लोगों को लगेगा टीका: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव

उन्होंने प्रधानमंत्री के पूर्व के कुछ बयानों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये और हर साल दो करोड़ नौकरियां। 50 दिन दीजिए, नहीं तो…. हम कोरोना वायरस के खिलाफ 21 दिनों में युद्ध जीतेंगे। न तो कोई हमारी सीमा में घुसा है और न किसी चौकी पर कब्जा किया है।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी के ‘असत्याग्रह’ के लंबे इतिहास के कारण उन पर किसान विश्वास नहीं करते।’’

Read More: ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके को ब्रिटेन में मंजूरी, भारत में अनुमति का इंतजार

उन्होंने ट्विटर पर ऑनलाइन सर्वेक्षण के लिए एक प्रश्न भी पोस्ट किया और जवाब के लिए चार विकल्प दिए। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कृषि कानूनों को निरस्त करने से इनकार कर रहे क्योंकि: वह किसान विरोधी हैं, उनको पूंजीपति चलाते हैं, अहंकारी हैं या फिर इनमें सभी (विकल्प) सही है।’’

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का किया लोकार्पण, कहा- व्यवस्थित ढंग से संचालित होगा काम-काज

गौरतलब है कि दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर अलग-अलग राज्यों के किसान पिछले एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। वे केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने की मांग कर रहे हैं।

Read More: सीएम बघेल ने लघु वनोपज संघ के आवासीय परिसर का किया भूमिपूजन, कहा- वेल्यू एडिशन से आमदनी और रोजगार के अवसर बढ़े

इस बीच, गतिरोध को समाप्त करने के लिये केंद्र और किसान संगठनों के बीच बुधवार को छठे दौर की वार्ता चल रही है। इससे पहले की पांच दौर की वार्ता में गतिरोध खत्म करने में सफलता नहीं मिल पाई थी। केंद्र सरकार जहां इन नए कृषि कानूनों को बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं किसानों को आशंका है कि इससे मंडी और एमएसपी की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी।

Read More: जीएसटी चोरी पर कार्रवाई, टीम ने प्लायवुड फर्म में छापामार कर जब्त किए दस्तावेज