सड़क में उतरे किसान, घंटो रहा सड़क जाम, इस वजह कर रहे प्रदर्शन…

सड़क में उतरे किसान, घंटो रहा सड़क जाम : Farmers came on the road, the road remained jammed for hours, because of this they are protesting...

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 07:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

अमृतसर । अमृतसर में भारती किसान यूनियन (सिद्धूपुर) की अगुवाई में किसानों के एक समूह के प्रदर्शन के कारण बुधवार को यहां लोग घंटों यातायात जाम में फंसे रहे। किसान राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए अधिक मुआवजा देने, खराब मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजा तथा कुछ किसानों के खिलाफ दर्ज मामले रद्द करने की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

यह भी पढ़े :  भानुप्रतापुर उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आज भरेंगी नामांकन, सीएम भूपेश बघेल रैली में होंगे शामिल

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पुराने शहर को अमृतसर के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले अहम भंडारी पुल को बाधित कर लिया। इसके कारण बुधवार शाम को तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया और यात्री घंटों फंसे रहे। शहर में मेट्रो बस सेवा पर भी खराब असर पड़ा। अटारी-वाघा बार्डर तथा स्वर्ण मंदिर देखने आए पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पटियाला जिले में एक अन्य प्रदर्शन में किसानों ने चंडीगढ-बठिंडा राजमार्ग पर एक टोल प्लाजा को अवरुद्ध कर दिया।