पंजाब में किसानों ने रेल पटरियां बाधित कीं, दो एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित

पंजाब में किसानों ने रेल पटरियां बाधित कीं, दो एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 10:26 PM IST

जींद ,18 दिसंबर (भाषा) पंजाब में किसानों के रेल पटरियों को जाम करने से दो एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने बताया कि 15734 फरक्का एक्सप्रेस रात आठ बजे जींद पहुंची, जबकि इसका यहां पहुंचने का समय 5.38 बजे है। उन्होंने बताया कि बठिंडा से दिल्ली जाने वाली 20410 सुपरफास्ट भी अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से जींद पहुंची।

दातासिंह वाला बॉर्डर पर 23 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बुधवार को पंजाब में किसानों ने कई जगह रेल पटरियां जाम करने का फैसला लिया था। उन्होंने दोपहर 12 से शाम तीन बजे तक पटरियों को बाधित रखा।

भाषा

सं पारुल

पारुल