नई दिल्ली : Farmers Protest News: खनौरी बॉर्डर पर लंबे समय से किसानों का आंदोलन जारी है। लंबे समय से जारी इस आंदोलन के बीच रविवार को एक और किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान 80 साल के जग्गा सिंह के रूप में हुई है। जग्गा सिंह फरीदकोट जिले के गोदारा गांव का रहने वाले थे। जग्गा सिंह को खनौरी बॉर्डर पर अधरंग का दौरा पड़ा था। उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है।
बता दें कि, जग्गा सिंह 10 महीनों से खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन में डटे हुए थे। किसान संगठनों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन में कई किसानों की मौत हो चुकी है मगर सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जग्गा सिंह के पांच बेटे और एक बेटी है। किसान जग्गा सिंह के शव को आज खनौरी मोर्चे में लाया गया, जहां किसानों ने उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। कल उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Farmers Protest News: इससे पहले 9 जनवरी को तरनतारन जिले के पाहुविंड गांव के 55 वर्षीय किसान रेशम सिंह ने शंभू बॉर्डर पर सल्फास खाकर जान दे दी थी। रेशम सिंह को पटियाला के राजिंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। तीन सप्ताह के भीतर खनौरी बॉर्डर पर यह दूसरी आत्महत्या थी। इससे पहले दिल्ली कूच कर रहे किसानों के दल में शामिल एक किसान ने भी जहर खाकर जान दी थी। आज जग्गा सिंह की मौत हुई। ऐसे में तीन हफ्ते में यहां तीन किसान अपनी जिंदगी खो चुके हैं। वहीं, किसान आंदोलन में अब तक 36 किसान दम तोड़ चुके हैं।
Farmers Protest News: वहीं दूसरी तरफ फसलों पर एमएसपी की गारंटी कानून समेत अन्य कई मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 47 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी भी हालत भी नाजुक बनी हुई है। किसान नेताओं ने आज उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। डॉक्टर्स ने उनकी सेहत को लेकर ज्यादा चिंता जाहिर की है। मेडिकल रिपोर्ट में उनका कीटोन बॉडी रिजल्ट 6.53 आया है, जो 0.02-0.27 के बीच होना चाहिए। उनका यूरिक एसिड 11.64 है, जो साधारण हालात में 3.50-7.20 के बीच होना चाहिए। बिलरुबिन डायरेक्ट 0.69 है, जो 0.20 से कम होना चाहिए। डल्लेवाल के शरीर में प्रोटीन, सोडियम, पोटाशियम व क्लोराइड की भी भारी कमी हो गई है।
रांची में दो बहनों के लापता होने के बाद परिवार…
36 mins ago