नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों का जत्था पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आज सरकार ने किसानों को कृषि कानून पर चर्चा के लिए बुलाया है। सरकार के साथ चर्चा के लिए पहुंचे किसानों ने आज भी सरकार की ओर से दिए गए खाने को नहीं खाया, बल्कि अपने साथ लाए हुए खाने को बांटकर खाया है। बताया गया कि किसानों का खाना कारसेवा बस के माध्यम से बैठक स्थल तक पहुंचाया गया।
बता दें कि किसानों ने सरकार से कृषि बिल को रद्द कर नए कानून बनाने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। वहीं, किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का भी आह्वान किया है।
Read More: ये हिंदू गद्दार हैं.. किसान आंदोलन में यूवी के पिता योगराज सिंह का विवादित बयान वायरल
गौरतलब है कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच तीन दिसंबर को भी वार्ता हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला था। इसके बाद सरकार ने आज उन्हें और वार्ता के लिए बुलाया है। दोनों दिन किसानों ने खुद से लाया हुआ खाना खाया है।
#WATCH Delhi: Farmer leaders, present at the fifth round of talks with Central Government, have food that they had carried to the venue.
A Kar Sewa vehicle that carried food for them arrived here earlier today. They’d got their own food even during 4th round of talks on Dec 3. https://t.co/hDP8cwzSGJ pic.twitter.com/XSR6m2lljS
— ANI (@ANI) December 5, 2020