तेलंगाना में किसान ने आत्महत्या की, बीआरएस ने सरकार पर साधा निशाना

तेलंगाना में किसान ने आत्महत्या की, बीआरएस ने सरकार पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 12:48 AM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 12:48 AM IST

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में शनिवार को ऋण चुकाने को लेकर बैंक अधिकारियों द्वारा ‘‘परेशान किये जाने’’ के कारण अधेड़ उम्र के एक किसान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि हालांकि प्रारंभिक जांच में आरोप की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बेला मंडल के सैदापुर गांव के किसान ने एक निजी बैंक परिसर में कीटनाशक खा लिया। सीसीटीवी फुटेज में उसे ‘‘कुछ’’ खाते हुए देखा गया। सुरक्षा गार्ड ने उसे कुर्सी पर बैठाया लेकिन वह उल्टी करते हुए गिर पड़ा। बाद में किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इस बीच, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने आरोप लगाया कि कर्ज के बोझ के कारण किसान की आत्महत्या के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसान ने बैंक से 3.4 लाख रुपये का ऋण लिया था और रिकार्ड से पता चलता है कि वह नियमित रूप से किश्तें चुका रहा था।

भाषा आशीष अमित

अमित