नयी दिल्ली, छह फरवरी(भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सरकार की ‘ फरिश्ते दिल्ली के ‘ योजना के तहत सजग नागरिकों ने अब तक 10,000 से अधिक लोगों की जान बचाई हैं।
अक्टूबर 2019 में शुरू की गई यह योजना लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों को बचाने के लिए प्रोत्साहित करती है।
केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया, “दिल्ली की फ़रिश्ते योजना में अब तक 10 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है। लोग आगे आकर एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद आप भी ज़रुर करें। किसी की ज़िंदगी बचाना पुण्य का काम होता है।”
उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के एक ट्वीट को टैग किया, जिसमें उन्होंने इस योजना पर एक ‘केस स्टडी’ की वीडियो क्लिप साझा की थी ।
भाषा शुभांशि सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)