फरीदाबाद, 25 जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने शनिवार को एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई ) को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह बल्लभगढ़ में महाराजा गेस्ट हाउस चलाती है। अधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड पुलिस चौकी के एएसआई जयवीर ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर वह गेस्ट हाउस चलाना चाहती है तो उसे हर महीने 5,000 रुपये देने होंगे।
डर की वजह से महिला उसे 5,000 रुपये देती रही, लेकिन जल्द ही एएसआई ने रकम बढ़ाकर 7,000 रुपये कर दी। इसके बाद महिला ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और एएसआई को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)