खुशखबरी! इन ट्रेनों के यात्रियों को अब नहीं देना होगा ज्यादा पैसा, आज से कम हो जाएगा किराया, देखें पूरी सूची

खुशखबरी!इन ट्रेनों के यात्रियों को अब नहीं देना होगा ज्यादा पैसा । Fares will be less than these trains, will be applicable from today itself

  •  
  • Publish Date - December 10, 2021 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्लीः Fares will be less  देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद रेल सेवाओं को लगातार बहाल किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा दिया है। इसके साथ ही स्पेशल किराए को भी कम कर दिया है। इसी बीच इंडियन रेलवे ने बताया कि यात्री 10 दिसंबर यानी आज से अनारक्षित टिकट पर भी सफर कर सकेंगे। यात्रियों को अब पहले की तुलना में सस्ते में टिकट मिल जाएगा।

Read more : सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा, जयस्तंभ चौक पर स्थापित होगी शहीद वीर नारायण की प्रतिमा : CM भूपेश बघेल 

Fares will be less  इंडियन रेलवे ने आज से 31 ट्रेनों को सामान्य कैटेगिरी में डालने का ऐलान किया है। इसके अलावा कोरोना महामारी से पहले चलने वाली सभी ट्रेनों को बहाल करने का आदेश दिया है। लिहाजा अब इन गाड़ियों में किराया कम हो जाएगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करे

Read more : 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, रेलवे में निकली बंपर भर्ती, देखें पूरी डिटेल

इन गाड़ियों में कम होगा किराया
हेमकुंट एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस, जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस, होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर, चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस, फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का, ऊंचाहर एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर, दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर, बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी, बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजरस, देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस, मोगा इंटरसिटी, प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस, वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस।

Read More : Gen Bipin Rawat Last Rites LIVE Update 10 December 2021: अंतिम सफर पर CDS बिपिन रावत: 17 तोपों से सलामी, 6 लेफ्टिनेंट जनरल तिरंगा लेकर पार्थिव शरीर के साथ चलेंगे

बता दें कि देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को स्पेशल कैटेगिरी में डाल दिया था, जिसकी वजह से उनका किराया बढ़ गया था। अब कोरोना के मामले कम होने के बाद रेलवे ने फिर स्पेशल का टैग हटा दिया है।