Novelist Bapsi Sidhwa Passes Away: मशहूर उपन्यासकार का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पाकिस्तान की सबसे प्रभावशाली लेखिकाओं में थी शुमार

Novelist Bapsi Sidhwa Passes Away: मशहूर उपन्यासकार का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पाकिस्तान की सबसे प्रभावशाली लेखिकाओं में थी शुमार

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 05:30 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 05:30 PM IST

ह्यूस्टन ।Novelist Bapsi Sidhwa Passes Away: दक्षिण एशिया की प्रख्यात उपन्यासकार बापसी सिधवा का अमेरिका के ह्यूस्टन में आज 86 साल की उम्र में निधन हो गया। सिधवा के भाई फिरोज भंडारा ने बताया कि ह्यूस्टन में अंतिम संस्कार से पहले लेखिका का शव तीन दिनों तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, जिस दौरान कई श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएंगी। बाप्सी को पाकिस्तान की सबसे प्रभावशाली लेखिकाओं में से एक माना जाता है।

Read More: ReLive Accident of Reel Makers : सड़क पर रील बना रहे थे लड़के और लडकियां, तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

बता दें कि, सिधवा के सबसे लोकप्रिय उपन्यास ‘आइस कैंडी मैन’ में 1947 के भारत-पाक बंटवारे की भयावहता को दर्शाया गया है। बाद में भारतीय-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता ने इस उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘अर्थ’ बनाई, जिसे समीक्षकों की खूब वाहवाही मिली। ‘अर्थ’ में पोलियो से संक्रमित एक बच्ची को 1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे की भयावहता को महसूस करते दिखाया गया था। सिधवा खुद बचपन में इस मंजर की गवाह रही थीं। ‘आइस कैंडी मैन’ को बीबीसी के 100 सबसे प्रभावशाली उपन्यासों की सूची में जगह दी गई थी।

Read More: UPI Payments Stopped: व्यापारियों ने बंद की UPI से पेमेंट की लेनदेन, दुकानों में लगाए बोर्ड, जानें किस वजह से लिया ये बड़ा फैसला 

Novelist Bapsi Sidhwa Passes Away: सिधवा के पहले उपन्यास ‘द क्रो ईटर्स’ ने भी पारसी जीवन और इतिहास के जीवंत चित्रण के लिए उन्हें व्यापक पहचान दिलाई थी। ‘क्रैकिंग इंडिया’, ‘एन अमेरिकन ब्रैट’, ‘द पाकिस्तानी ब्राइड’ और ‘वॉटर’ उनके अन्य लोकप्रिय उपन्यास थे। साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए सिधवा को पाकिस्तान के प्रतिष्ठित ‘सितारा-ए-इम्तियाज’ से नवाजा गया था। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने कहा, “सिधवा का निधन साहित्य जगत, पाकिस्तान, भारत और दुनियाभर के पारसी समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है।”

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp