Food blogger Sonali Sanghamitra Parida dies under suspicious circumstances

Food vlogger Found Dead: मशहूर फूड ब्लॉगर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में लटका मिला शव

Food vlogger Found Dead: ओडिशा फूड व्लॉगर सोनाली संगमित्रा परिडा की 25 वर्ष की उम्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 04:18 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 4:18 pm IST

भुवनेश्वर : Food vlogger Found Dead: ओडिशा फूड व्लॉगर सोनाली संगमित्रा परिडा की 25 वर्ष की उम्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोनाली का शव भुवनेश्वर के पटिया इलाके में स्थित उनके हॉस्टल के बाथरूम में लटका हुआ मिला है। सोनाली संगमित्रा परिडा मूल रूप से केंदरापाड़ा जिले के पटाकुरा क्षेत्र की रहने वाली थीं और बीते तीन साल से आदर्श विहार के एक हॉस्टल में रह रही थीं। इतना यही नई सोनाली बारामुंडा में फायर स्टेशन के पास एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करती थी और अपने फूड व्लॉग के जरिए सोशल मीडिया पर फेमस थीं।

बताया जा रहा है कि, रविवार को सोनाली के परिवार ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। 50 से ज्यादा बार कॉल करने के बाद जब जवाब नहीं मिला, तो परिवार ने हॉस्टल प्रबंधन से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें : CG BJP District President List: छत्तीसगढ़ के 6-8 जिलों में BJP की महिला जिला अध्यक्ष!.. संगठन चुनाव में 33 फ़ीसदी आरक्षण होगा लागू!.. जानें क्या है अपडेट

सोनाली के परिवार ने जताई हत्या की आशंका

Food vlogger Found Dead:  वहां से पता चला कि सोनाली की हालत गंभीर है। जब परिजन भुवनेश्वर पहुंचे, तो पुलिस उन्हें हॉस्टल के बाथरूम में ले गई, जहां सोनाली को फांसी पर लटका पाया गया। हालांकि, परिवार ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। सोनाली के पिता का कहना है, “मेरी बेटी हर दिन 3-4 बार कॉल करती थी। वह खुशमिजाज और परिवार को लेकर काफी जिम्मेदार थी। बाथरूम में इतनी जगह नहीं है कि कोई फांसी लगा सके। हमें शक है कि यह एक साजिश के तहत की गई हत्या है।”

फैंस को लगा झटका

Food vlogger Found Dead:  सोनाली की मौत ने न केवल उनके परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि उनके प्रशंसकों को भी झकझोर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत की वजह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers