नई दिल्ली : Yamini Krishnamurthy Passed Away : पिछले कुछ समय में कई दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इन कलाकरों के जाने से सभी को बेहद ज्यादा दुख हुआ। इसी बीच एक और दुख भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। कृष्णमूर्ति ने 3 अगस्त, शनिवार को अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। कृष्णमूर्ति के निधन का कारण उम्र संबंधी समस्याएं बनीं। कृष्णमूर्ति के मैनेजर और सचिव गणेश ने इस दुखद खबर पुष्टी की है। इस खबर ने प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया है और वह कृष्णमूर्ति को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Yamini Krishnamurthy Passed Away : कृष्णमूर्ति के मैनेजर और सचिव गणेश ने बताया, ‘वह उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और पिछले सात महीने से आईसीयू में थीं।’ कृष्णमूर्ति का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 9 बजे उनके संस्थान ‘यामिनी स्कूल ऑफ डांस’ में लाया जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। उनके अंतिम संस्कार के विवरण को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। कृष्णमूर्ति के परिवार में दो बहनें हैं।
Bharatanatyam doyen Yamini Krishnamurthy dies of age-related ailments at 84
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2024