परिजन जबरन करा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, बेटी ने खुद दर्ज कराई शिकायत

परिजन जबरन करा रहे थे नाबालिग लड़की की शादी, बेटी ने खुद दर्ज कराई शिकायत

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली। राजस्थान के भरतपुर में जबरन शादी कराने के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने अपने ही मां के खिलाफ बाल आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। 

पढ़ें- ठग गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, सरकारी लोन दिलाने के न…

एक 14 साल की लड़की की शादी कराने की कोशिश की गई, जिस वजह से लड़की अपनी मां के साथ राजस्थान के बाल आयोग की अध्यक्षा के पास शिकायत लेकर पहुंची। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पिता और ताऊ उसका बाल विवाह कराने की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें- यूके में मिले कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर छत्तीसगढ…

लड़की पॉवर लिफ्टिंग में नेशनल चैंपियन है और वो आगे पढ़ना चाहती हैं और पॉवर लिफ्टिंग में अपना भविष्य बनाना चाहती है। शिकायत मिलते ही आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल ने तुरंत इससे संबंधित अधिकारियों को इस मामले में एक्शन लेने के आदेश दे दिए। लड़की ने बताया कि जब उसने शादी के लिए इनकार किया तो उसके पिता और ताऊ ने उसे और उसकी मां को घर से बाहर निकाल दिया।

पढ़ें- फिर से थमेगे बसों के पहिए! यात्री किराया नहीं बढ़ान.

लड़की की मां ने भी अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी अभी नाबालिग है लेकिन मेरे पति उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते हैं, जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ गलत व्यवाहर किया गया और गाली-गलौज कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया।