कोरोना संक्रमण के चलते पांच माह की मासूम की मौत, रो-रोकर मां का हुआ बुरा हाल, परिवार में पसरा सन्नाटा

कोरोना संक्रमण के चलते पांच माह की मासूम की मौत, रो-रोकर मां का हुआ बुरा हाल, परिवार में पसरा सन्नाटा

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना नए मरीजों और मौत के नए रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली में पांच माह की मसूम की मौत हो गई। मासूम का उपचार ​दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान 12 मई को उसका निधन हो गया और आज अंतिम संस्कार किया गया है।

Read More: ‘संजय राउत की मानसिक स्थिति ठीक नहीं’, ममता बनर्जी की तुलना देवी अहिल्याबाई से करने पर बिफरे कैलाश विजयवर्गीय का बयान

मृतक परी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मासूम को पहले दिलशान अस्पताल भी भर्ती कराया गया था, जहां से चाचा नेहरू बाल चिकत्सालय रेफर कर दिया गया। लेकिन कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां परी को 6 मई के वेंटिलेटर में शिफ्ट किया गया था, जहां उपचार के दौरान 12 मई को परी का निधन हो गया।

Read More: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामला, SIT की टीम पहुंची सिटी अस्पताल, इधर राजधानी में तीन आरोपी गिरफ्तार