घर में टीवी देख रहे थे परिजन, बिजली कर्मचारी बनकर घर में दाखिल हो गए हथियारों से लैस बदमाश..चंद मिनटों में लाखों रुपए की लूट | Family members were watching TV in the house, miscreants entered the house as electricity workers

घर में टीवी देख रहे थे परिजन, बिजली कर्मचारी बनकर घर में दाखिल हो गए हथियारों से लैस बदमाश..चंद मिनटों में लाखों रुपए की लूट

घर में टीवी देख रहे थे परिजन, बिजली कर्मचारी बनकर घर में दाखिल हो गए हथियारों से लैस बदमाश..चंद मिनटों में लाखों रुपए की लूट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: July 9, 2021 6:46 am IST

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में दिनदहाड़े डकैती की वारदात सामने आई है। पिस्टल, चाकू से लैस 4 आरोपी बिजली कर्मचारी बनकर घर में दाखिल हो गए। घर में मौजूद बुजुर्ग महिला, युवती, छोटी बच्ची और एक युवक को बंधक बनाकर लाखों के जेवर और कैश पर से हाथ साफ कर दिया। 

पढ़ें- गर्भवती होने के बावजूद करती रही कोरोना मरीजों का इलाज, संक्रमित होन…

डकैती की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी वीडियोे में साफ नजार आ रहा है कि युवती के दरवाजा खोलते ही हथियार बंद बदमाश घर में दाखिल हो जाते हैं। फिर सबको बंधक बना लेते हैं। छोटी बच्ची जो डर के मारे चीख रही है उसको भी धमकाते हैं।

पढ़ें- शनिवार से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें काम.. पहले…

आधा घंटे में बदमाशों ने अलमारी में रखे लॉकर को कोड के जरिये खुलवाया जिसमें 8 लाख रुपये नकद थे। महिलाओं की ज्वेलरी उतरवाई जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई गई है। बदमाशों ने बेफिक्री के साथ पूरी वारदात को अंजाम दिया और वह वहां से फरार हो गए।

पढ़ें- High Court to Juhi Chawala’s Fine : 5G, जूही चावला ने नहीं भरा 20 ल…

जिस फ्लेट में ये वारदात हुई वो इस बिल्डिंग के चौथे माले पर स्थित है। फ्लैट के मालिक प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं जो वारदात के वक़्त अपने दफ्तर में मौजूद थे। परिवार की ओर से इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

 

 
Flowers