मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध उग्रवादियों के परिजन सिलचर मेडिकर कॉलेज के बाहर पुलिस से भिड़े

मुठभेड़ में मारे गए संदिग्ध उग्रवादियों के परिजन सिलचर मेडिकर कॉलेज के बाहर पुलिस से भिड़े

  •  
  • Publish Date - November 16, 2024 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 16, 2024 / 04:03 PM IST

गुवाहाटी, 16 नवंबर (भाषा) मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 संदिग्ध उग्रवादियों के परिजन शनिवार को शवों को सौंपने की मांग को लेकर सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएमसीएच) के बाहर लाठीचार्ज किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 संदिग्ध उग्रवादियों के परिवार के सदस्य अस्पताल के बाहर डेरा डाले हुए थे और मांग कर रहे थे कि शव उन्हें सौंप दिए जाएं।

असम पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि शव मणिपुर पुलिस को सौंप दिए जाएंगे और वे इस मामले को उनके समक्ष उठा सकते हैं।

आक्रोशित परिजनों ने प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और पुलिस कर्मियों पर पथराव कर किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला पत्रकार सहित चार मीडियाकर्मी शामिल हैं।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और कुछ देर बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया, जब परिवार के सदस्य इस बात पर सहमत हो गए कि वे शव मणिपुर पुलिस से लेंगे।

अधिकारियों ने फैसला किया है कि मणिपुर और असम पुलिस दोनों ही 10 उग्रवादियों के शव हवाई मार्ग से चुराचांदपुर ले जाएंगे और यह प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है।

सोमवार को जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस थाने पर उग्रवादियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश