रांची, 12 जनवरी (भाषा) झारखंड के रांची में दो नाबालिग बहनों के लापता होने के बाद परिजनों ने ऑटो चालक पर उन्हें अगवा करने का आरोप लगाया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार दोपहर हुई, जब दोनों बहनें अपने आधार कार्ड दर्ज जानकारी सही कराने के लिए घर से बाहर गई थीं।
हिंदपीरी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया, “दो बहनें दोपहर करीब साढ़े 12 बजे घर से निकली थीं। उनके माता-पिता ने शाम को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने संदेह जताया कि उनकी बेटियों का अपहरण कर लिया गया है।”
परिजनों के अनुसार, उनकी एक बेटी ने उन्हें फोन कर बताया कि जिस ऑटोरिक्शा में वे यात्रा कर रही हैं, वह दूसरी दिशा में जा रहा है।
पिता ने पुलिस को बताया, “बातचीत के दौरान ऑटो चालक ने मेरी बेटी से मोबाइल फोन छीन लिया।”
पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन उनके घर से करीब 20 किलोमीटर दूर ओरमांझी में पाई गई थी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनों को ढूंढने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
भाषा जितेंद्र सुभाष
सुभाष