धनबाद झड़प मामले में मेरे खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

धनबाद झड़प मामले में मेरे खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 09:24 PM IST

धनबाद (झारखंड), 21 जनवरी (भाषा) झारखंड के गिरिडीह से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को दावा किया कि धनबाद में दो समूहों के बीच झड़प के सिलसिले में उनके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

चौधरी ने इस मुद्दे को लेकर धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात की और मामले की गहन जांच की मांग की।

चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, “घटना वाले दिन यानी नौ जनवरी को मैं रेलवे की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में था। इसके बावजूद मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। मैंने इस झड़प की विस्तृत जांच की मांग की है और इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाऊंगा।”

बाबूडीह इलाके में एक कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा चारदीवारी के निर्माण को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हुई। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करने वाले एक उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) घायल हो गए और बाद में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी गई।

ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के सांसद ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कार्यरत कोयला कंपनी ने चारदीवारी का काम शुरू करने से पहले भूस्वामियों की मांगों को नजरअंदाज कर दिया और वन विभाग से मंजूरी लेने में भी विफल रही।

भाषा प्रशांत माधव

माधव