नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एआई तकनीक से फिल्मी हस्तियों के फर्जी वीडियो बनाकर उनकी छवि खराब किए जाने का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की।
हेमा मालिनी ने शून्यकाल में कहा कि एआई और डीप फेक जैसी तकनीकों से फिल्म जगत की हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया में काम करने वाले लोग कड़ी मेहनत करके सालों में नाम और शोहरत कमाते हैं, लेकिन उनके फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उनकी छवि धूमिल की जाती है। भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को मानसिक रूप से भी प्रभावित करते हैं।
भाजपा सांसद ने सरकार से कार्रवाई की मांग की।
कानपुर से भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने शहर की बंद कपड़ा मिलों का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग की कि जो मिल फिर से शुरू की जा सकती हैं, उन्हें चालू किया जाए और जिन्हें शुरू नहीं किया जा सकता, उनमें आईटी हब या अन्य कुछ विकल्पों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाएं।
मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने सस्ते जिप्सम और राख जैसी सामग्रियों से अपने क्षेत्र में नकली खाद और कीटनाशक बनाये जाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
जम्मू कश्मीर के बारामूला से सांसद अब्दुल रशीद शेख ने केंद्रशासित प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग की।
भाषा
वैभव माधव
माधव