कोलकता : West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पश्चिम बंगाल DGP मनोज मालवीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गोदी मीडिया अपने आका को खुश करने के लिए फेक न्यूज फैलाने में मास्टर है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना को ढांपने के लिए पश्चिम बंगाल में किसी महिला के साथ हिंसक घटाना की फेक न्यूज गोदी मीडिया द्वारा फैलाई जा रही है।
West Bengal Violence : पश्चिम बंगाल DGP मनोज मालवीय ने कहा कि जिनके साथ यह घटना घटी है उन्हें हमने नोटिस भेजकर संपर्क करने की कोशिश की, हमने उनसे कहा कि उन्होंने जहां भी इलाज कराया हो उसकी रिपोर्ट या चोट की रिपोर्ट हमें दें। हमने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि हमें धारा 164 के तहत बयान दें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच में हमें अब तक इस संबंध में कोई सबूत नहीं मिले हैं, हमने आसपास के सभी CCTV कैमरा की जांच की है लेकिन हमें कोई प्रमाण नहीं मिला। इससे पहले डीजीपी ने कहा कि हमें 13 जुलाई को बीजेपी से एक ईमेल कि जरिए शिकायत मिली कि 8 जुलाई को सुबह 11 बजे पांचला थाना क्षेत्र की एक महिला को बूथ से जबरन निकाला गया, उसके छेड़छाड़ की गई और कपड़े फाड़े गए। 14 जुलाई को FIR दर्ज की गई। जांच में अब तक इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह प्रमाणित हो कि ऐसी कोई घटना घटी थी।
अपने आका को खुश करने के लिए फेक न्यूज फैलाने में मास्टर है,गोदी मीडिया।
मणिपुर की घटना को ढांपने के लिए पश्चिम बंगाल में किसी महिला के साथ हिंसक घटाना की फेक न्यूज गोदी मीडिया द्वारा फैलाई जा रही है।
प.बंगाल के DGP पुलिस का स्पष्टीकरण:
ऐसी कोई घटना नहीं घटी।👇 pic.twitter.com/MArwauU0SV— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 21, 2023
West Bengal Violence : मजूमदार ने कहा कि दोनों घटनाओं में फर्क सिर्फ इतना है कि पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी हुई दो घटनाओं का वीडियो उपलब्ध नहीं है। मजूमदार ने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में बीजेपी की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निर्वस्त्र करके घुमाया गया। क्या ये मणिपुर से कम दुःखद घटना है? उन्होंने कहा क िफर्क बस ये है कि इसका कोई वीडियो नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस और गुंडे किसी को भी वीडियो नहीं बनाने देते।
काफी समय से लंबित डूसू चुनाव के लिए मतगणना शुरू
2 hours ago