एयर इंडिया की दिल्ली-विशाखापत्तनम उड़ान में बम की झूठी खबर

एयर इंडिया की दिल्ली-विशाखापत्तनम उड़ान में बम की झूठी खबर

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 01:09 AM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 01:09 AM IST

विशाखापत्तनम, तीव सितंबर (भाषा) नयी दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में मंगलवार देर रात बम होने की खबर मिली, लेकिन विशाखापत्तनम में उतरने के बाद गहन जांच की गई तो खबर झूठी साबित हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को फोन कर किसी ने विमान में बम होने की जानकारी दी। इसके मद्देनजर पुलिस ने विमानन कंपनी और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे को सतर्क कर दिया।

रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘विमान सुरक्षित उतरा और विमान की गहन जांच करने पर पता चला कि बम की खबर अफवाह थी।’’

उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम जाने वाले विमान में 107 यात्री सवार थे।

भाषा योगेश धीरज

धीरज