नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा को लेकर तैयारियां तेज हैं। नेता जमकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आप प्रमुख अरविंद साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। चुनावी दंगल के बीच आम आदमी पार्टी जनता को 15 गारंटी जारी की है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अपने कामों को न कर पाने वाली बात भी स्वीकार की है। आप सरकार की ओर से किए गए तीन वादों को पूरा नहीं कर पाने की अपनी गलती कबूल कर ली है।
read more : Ration Card Latest Update : राशन कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट.. बनाए जाएंगे नए Ration Card, यहां की सरकार ने कर दी घोषणा
केजरीवाल ने स्वीकार की अपनी गलती
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं सबके सामने कुबूल कर रहा हूं कि इन तीन गारंटी पर हम लोग काम नहीं कर पाए, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी देने की बात है, यमुना को साफ करने की बात है और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की बात है मगर इन योजनाओं पर इसलिए काम नहीं हो सका। पहले जैसे ही हमारी सरकार बनी सबसे पहले कोरोना महामारी आ गई। ढाई साल तक कोरोना रहा उसके बाद में इन्होंने हमारे मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया हमें जेल में डाल दिया सब काम खत्म हो गए।
AAP की गारंटी जारी
- पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।
- दूसरी गारंटी है महिला सम्मान योजना। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रति माह2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।
- तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज करावेगी सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा
- चौथी गारंटी है पानी के गलत बिल को माफ किया जाना। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।
- पांचवी गारंटी है हर घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
- हमारी गारंटी थी कि यमुना को साफ किया जाएगा
- अगली गारंटी थी दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। आज मैं सबके सामने कुबूल कर रहा हूं कि इन तीन गारंटी पर हम लोग काम नहीं कर पाए, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी देने की बात है, यमुना को साफ करने की बात है और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की बात है मगर इन योजनाओं पर इसलिए काम नहीं हो सका। पहले जैसे ही हमारी सरकार बनी सबसे पहले कोरोना महामारी आ गई। ढाई साल तक कोरोना रहा उसके बाद में इन्होंने हमारे मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया हमें जेल में डाल दिया सब काम खत्म हो गए।
- डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना अगली गारंटी है। कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण वह विदेश में पढ़ाई करने ना जा पाए तो इसके लिए यह योजना लाई गई है और सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी।
- अगली गारंटी छात्रों के लिए है। जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करते हैं। इसी तरह छात्रों को छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे और मेट्रो में उन्हें किराये में आधी छूट दी जाएगी।
- अगली गारंटी पुजारी ग्रंथी योजना के लिए। इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को प्रतिमा 18000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी।
- किराएदारों के लिए बिजली माफ करने की योजना। दिल्ली में हमने बिजली 200 यूनिट तक माफ कर दी है,पानी माफ कर दिया है मगर बहुत से किराएदार ऐसे हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है हम इसके लिए योजना लेंगे और यह गारंटी देते हैं कि किराएदारों को भी बिजली पानी मुक्ति का लाभ मिल पाएगा।
- दिल्ली में कई जगह सीवर की समस्या है सीवर जाम गईं तो कहीं सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए हम एक स्कीम लेकर आएंगे इसके तहत पुराने सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा। उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।
- दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है। जिसे लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे।
- ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार देगी। उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा।
- भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी दिल्ली में कानून व्यवस्था लागू करना मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी है। हम जो कुछ कर सकते थे हमने किया इसी में अब हम एक और कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं दिल्ली में जितनी भी RWA हैं उनको सुरक्षाकर्मी रखने के लिए हम पैसा देंगे।
1. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कौन सी गलतियां स्वीकार की हैं?
अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि उनकी सरकार द्वारा दिए गए तीन प्रमुख वादों पर काम नहीं हो सका। ये वादे थे: हर घर में 24 घंटे पानी देना, यमुना को साफ करना, और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाना। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और राजनीतिक कारणों के चलते इन योजनाओं पर काम नहीं हो सका।
2. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए क्या घोषणाएं की हैं?
आम आदमी पार्टी ने 15 गारंटियां जारी की हैं, जिनमें प्रमुख गारंटियां रोजगार, महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना, यमुना सफाई, मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा, अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना, और छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाएं शामिल हैं।
3. दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने का वादा क्यों पूरा नहीं हुआ?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने का वादा कोरोना महामारी और राजनीतिक हालात के कारण पूरा नहीं हो सका, क्योंकि सरकार के खिलाफ कई चुनौतियां आईं और कई मंत्री जेल में गए।
4. दिल्ली में 24 घंटे पानी देने का वादा क्यों पूरा नहीं हो सका?
केजरीवाल ने स्वीकार किया कि 24 घंटे पानी की आपूर्ति का वादा इसलिए पूरा नहीं हो सका क्योंकि उनकी सरकार के सामने कोरोना महामारी के कारण कई कठिनाइयां आईं और बाद में राजनीतिक अस्थिरता ने विकास कार्यों में बाधाएं डालीं।
5. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की मुख्य घोषणाएं क्या हैं?
AAP ने रोजगार, महिला सम्मान योजना, यमुना सफाई, मुफ्त शिक्षा, और दिल्ली मेट्रो/बसों में छात्रों के लिए विशेष छूट की घोषणाएं की हैं। पार्टी ने 15 गारंटियां दी हैं, जो उनकी सरकार बनने पर लागू होंगी।