छत्रपति संभाजीनगर, 20 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) के वरिष्ठ नेता अंबादास दानवे ने सोमवार को कहा कि जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची पर असंतोष यह दर्शाता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभी निर्णय किसी से परामर्श किए बिना स्वयं ही ले रहे हैं।
राज्य के विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची 18 जनवरी को घोषित की गई थी, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना नाखुश है।
जिला प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए धन वितरित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने दावा करते हुए कहा,‘‘जिस तरह से प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, उससे पता चलता है कि महायुति में कोई समन्वय नहीं है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अकेले ही फैसले लेते हैं।’’
महायुति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव