fact check : बीजेपी के पूर्व CM रमेश पोखरियाल की बेटी ने की मुस्लिम युवक से शादी! जानिए इस वायरल फोटो का सच |

fact check : बीजेपी के पूर्व CM रमेश पोखरियाल की बेटी ने की मुस्लिम युवक से शादी! जानिए इस वायरल फोटो का सच

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत की एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ​जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी ने एक मुस्लिम युवक से शादी की है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : January 17, 2022/7:37 pm IST

नई दिल्ली,17 जनवरी 2022। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत की एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ​जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी ने एक मुस्लिम युवक से शादी की है। लोगों का कहना है कि एक तरफ बीजेपी “लव जिहाद” का प्रोपेगैंडा फैलाती है वहीं दूसरी तरफ उनके नेता अपनी बेटियों की शादी मुस्लिम लड़कों से करते हैं।

read more: सेक्स करने से पहले हमेशा करें ये 7 चीजें, नहीं आएगी रिश्तों में दरार
दरअसल, हरीश रावत की इस फेसबुक पोस्ट में शादी समारोह की कुछ फोटोस हैं, साथ में लिखा है कि रमेश पोखरियाल की पुत्री और मोहम्मद नौशाद के पुत्र के विवाह में वे सम्मलित हुए और दोनों को आशीर्वाद दिया।

रावत की इस पोस्ट को अलग-अलग कैप्शंस के साथ शेयर किया जा रहा है, एक यूजर ने लिखा है “अपनी बेटियां मुसलमानों को देते हो राजनीति कुर्सी के लिए देश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश में दंगा कराते हो ऐसी पढ़ाई आप कौन सी स्कूल में करते हो”। कुछ लोगों ने हरीश रावत की इस पोस्ट को ट्विटर पर भी शेयर किया है


लेकिन मामले की जानकारी होने के बाद पता चला कि हरीश रावत ने ये पोस्ट पिछले साल नवंबर में रमेश पोखरियाल की दूसरी बेटी श्रेयशी की शादी के मौके पर की थी। श्रेयशी की शादी एक हिंदू समुदाय के लड़के से हुई है, न कि मुस्लिम युवक से।

read more:पति को नींद में सेक्स करने की है दुर्लभ बीमारी, रात में जागकर पति को जबरन अलग करती है पत्नी
लेकिन एक अखबार की खबर में बताया गया है कि हरीश रावत 15 नवंबर 2021 को देहरादून में दो शादियों में शामिल हुए थे, एक शादी थी रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयशी की और दूसरी मोहम्मद नौशाद नाम के किसी व्यक्ति के बेटे की थी।

लेकिन रावत ने दोनों शादियों में शामिल होने की जानकारी फेसबुक पर एक ही पोस्ट में डाल दी और इस तरह से दुविधा फैल गई। रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वो रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री और मोहम्मद नौशाद के पुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए, इससे ऐसा प्रतीत हुआ कि निशंक की बेटी श्रेयशी की शादी मोहम्मद नौशाद के बेटे से हुई है जबकि दोनों शादियां अलग-अलग थीं।

इस पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद कुछ लोगों ने रावत की आलोचना भी की थी। हालांकि, दुविधा फैलने के बाद रावत ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था और दोनों शादियों को लेकर अलग-अलग पोस्ट शेयर की थीं। हरीश रावत ने वायरल पोस्ट ट्विटर पर भी शेयर की थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।