फेसबुक की दोस्ती.. होटल तक पहुंची, युवती से रेप कर बनाया वीडियो, फिर फुटेज पिता को भेजकर की 10 लाख की डिमांड

Facebook's friendship reached the hotel, made a video after raping the girl

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

लखनऊ, यूपी। युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उससे रेप का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकर पीड़िता के पिता को भेज दिया और 10 लाख रुपये मांग कर डाली। फिलहाल युवती की शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट? खबर सुनते ही पैरेंट्स के उड़ गए होश

जानकारी के मुताबिक लखनऊ थाना तालकटोरा की रहने वाली पीड़िता की मुलाकात आरोपी सनी गुप्ता से फेसबुक के जरिए साल 2019 में हुई थी। सनी आगरा के रहने वाला है। इसके बाद वह लगातार युवती से बात करता रहा। इस दौरान वह लखनऊ आकर युवती से मिला।

पढ़ें- बैग में सुसाइड नोट छोड़ छात्रा ने किले से लगा दी छलांग, 50 फीट नीचे झाड़ियों में अटकी, घंटों मशक्कत के बाद बचाया गया

यहां उसने युवती को एक होटल में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। इस दौरान आरोपी ने युवती का एक अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसको दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करता रहा।

पढ़ें- CGPSC PCS 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए आवेदन की शुरू, DSP, डिप्टी कलेक्टर, फाइनेंस ऑफिसर, सहायक संचालक, नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती 

इस वीडियो के नाम पर युवती को धमकाकर उसने उसके साथ कई बार रेप किया।

 

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !