गोंदिया में नक्सली ठिकाने से विस्फोटक बरामद

गोंदिया में नक्सली ठिकाने से विस्फोटक बरामद

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 05:48 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 05:48 PM IST

गोंदिया, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक जंगल में पुलिस ने एक ठिकाने से जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और नक्सली साहित्य बरामद किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस की सी-60 टीम, बम निरोधक और खोजी कुत्तों के दस्तों ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से लगती राज्य की सीमा पर गश्त बढ़ा दी है।

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने बृहस्पतिवार को सालेकसा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तकेजारी की पहाड़ियों में एक ठिकाने से विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि टीम को तार के बंडल, बैटरियां, एक कुकर, जिलेटिन की छड़ें, एक इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, लोहे की कीलें, लोहे के टुकड़े और अन्य सामग्री मिली।

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन