Blast in cracker factory : बिहार- प्रदेश के छपरा में एक अवैध पटाखा फ़ैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया जिसके कारण आसपास भगदड़ मच गई। फ़ैक्ट्री में हुए इस धमाके से करीब तीन लोगों की जान चली गई वहीं कई लोग फैक्टी के मलबे में दब गए। वहीं हुए इस ब्लास्ट के कारण फ़ैक्ट्री में आग लग गई जिसके बाद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है। घायलों को मलबे से बाहर निकालकर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम होता था। ब्लास्ट होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तत्काल राहत और बचाव टीम के द्वारा आग में झुलसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी इस रेस्क्यू टीम की सहायता करने में लगे हुए है।वहीं अगर अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और मलबे के अन्य लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी है
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
Blast in cracker factory : इस ब्लास्ट के बाद पूरे क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस का सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने अंदर से 03 लोगों के शवों को बाहर निकाला वहीं कई लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट आखिर किस वजह से हुआ है। वहीं सॉर्ट सर्किट होने के कारण चिंगाई पटाखों तक पहुंच गई और ब्लास्ट हो गया ऐसी आशंका बताई जा रही है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
महाराष्ट्र में राजग की जीत से पता चलता है कि…
50 mins agoराजस्थान: भाई की हार के बाद मंत्री मीणा ने कहा,…
54 mins ago