जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद गैर-स्थानीय मजदूरों के पलायन से गलत संदेश जाएगा : महबूबा

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद गैर-स्थानीय मजदूरों के पलायन से गलत संदेश जाएगा : महबूबा

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 02:03 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 02:03 PM IST

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से गगनगीर निर्माण स्थल से गैर-स्थानीय मजदूरों का पलायन रोकने के लिए कहा।

गगनगीर में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की जान चली गई थी।

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सोनमर्ग में हुए बर्बर हमले के बाद ऐसी खबरें हैं कि स्थानीय प्रशासन गैर स्थानीय मजदूरों पर तत्काल घाटी छोड़ने का दबाव बना रहा है। हालांकि मैं उनके डर को समझ सकती हूं, लेकिन उन्हें इस तरह से घाटी छोड़ने के लिए कहना कोई समाधान नहीं है।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के चले जाने से और अधिक कठिनाइयां पैदा होंगी तथा देश में नकारात्मक संदेश जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘इससे और अधिक मुश्किलें पैदा होंगी और देश में बहुत गलत संदेश जाएगा। जम्मू कश्मीर में हाल ही में शांतिपूर्ण, आतंक मुक्त चुनाव संपन्न हुए हैं और यह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय कुछ और ही साबित करेगा।’

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि इस कदम से देश के अन्य हिस्सों में काम करने या पढ़ाई करने वाले कश्मीरियों के खिलाफ आक्रोश पैदा हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘इससे अन्य राज्यों में काम करने और पढ़ने वाले कश्मीरियों के खिलाफ भी आक्रोश पैदा हो सकता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध है कि वे हस्तक्षेप करें और कम से कम उन्हें पर्याप्त समय दें।’

रविवार शाम श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने एक डॉक्टर और छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा