नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि लोकसभा ‘एग्जिट पोल’ के नतीजे ‘पूरी तरह से फर्जी’ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि चार जून को जब आधिकारिक रूप से नतीजे घोषित किये जाएंगे, तब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार नहीं बना पाएगी।
शनिवार को कई एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की गई थी कि चुनाव परिणामों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भारी बहुमत मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे।
केजरीवाल ने अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने पर तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले यहां आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, ‘‘कल एग्जिट पोल प्रसारित किए गए। मैं लिखित में यह बात कह सकता हूं कि सभी एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी हैं। राजस्थान में कुल 25 सीट हैं, एक एग्जिट पोल ने 25 में से 33 सीट भाजपा को दी हैं!’’
उन्होंने दावा किया कि भाजपा को अधिक सीट देने के लिए ‘ऊपर से आदेश’ आया होगा, इसलिए पूरा एग्जिट पोल पूरी तरह फर्जी है।’’
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘यह समझने की जरूरत है। एक बात तो यह है कि उन्होंने (भाजपा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग) मशीनों का घोटाला किया है, लेकिन मैंने यह बात डॉ. संदीप पाठक को भी बताई है और मैं यही बात विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी घटक दलों से कहना चाहता हूं कि वे अपने मतगणना एजेंट को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भले ही आप हार रहे हों, लेकिन अंत तक (मतगणना समाप्त होने तक) उठकर मत जाइए। कई बार ऐसा होता है कि दो-तीन राउंड की गिनती के बाद, जब हार का अहसास होता है, तो लोग हताश होकर उठकर चले जाते हैं। उठकर मत जाइए।’’
उन्होंने कहा कि वीवीपैट की पर्चियों का मिलान मतपत्रों की गिनती की तरह किया जाता है तथा यदि एक भी पर्ची मशीन से मेल नहीं खाती है, तो वह चुनाव रद्द कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप वहां यह पड़ताल करते हैं तो इसका मतलब है कि हम ईवीएम घोटाला होने से रोक सकते हैं।’’
केजरीवाल ने एग्जिट पोल में ‘अधिक सीटों’ के पूर्वानुमान के पीछे कुछ ‘सिद्धांतों’ का हवाला दिया।
उन्होंने दावा किया, ‘‘एक सिद्धांत यह भी है कि उन्होंने (राजग के पक्ष में) इतनी सीट इसलिए दिखाई हैं, क्योंकि उनके लोगों ने शेयर बाजार में निवेश किया है और कल जब शेयर बाजार खुलेगा, तो इतना बंपर लाभ होगा कि वे अपने शेयर बेचकर भाग जाएंगे।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल में इतने अधिक नंबर दिखाकर भाजपा ‘अगले तीन दिनों के लिए नौकरशाही पर दबाव बनाना’ चाहती है और ‘अधिकारियों को गलत काम करने के लिए मजबूर करने का माहौल बनाना’ चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस लोकतंत्र के लिए सरदार भगत सिंह और गांधी जी ने लड़ाई लड़ी थी, उसे बचाना होगा। आज भी स्थिति वही है। जिस तरह से हमने अंग्रेजों को हटाया, उसी तरह हमें इस तानाशाही शासन को भी हटाना है।’’
भाषा सुरेश नरेश
नरेश