Exit Poll: यूपी चुनाव में ध्वस्त हो गए विपक्ष के सारे समीकरण.. बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी का सबसे बड़ा चेहरा कौन?

Exit Poll: यूपी चुनाव में ध्वस्त हो गए विपक्ष के सारे समीकरण.. बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी का सबसे बड़ा चेहरा कौन?

Exit Poll: यूपी चुनाव में ध्वस्त हो गए विपक्ष के सारे समीकरण.. बीजेपी की ऐतिहासिक वापसी का सबसे बड़ा चेहरा कौन?

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : March 8, 2022/4:19 pm IST

UP Exit Poll:  नई दिल्ली। पांच राज्यों में चुनाव खत्म हो गए हैं। चुनाव के बाद अब एग्जिट पोल के अनुमान बता रहे हैं कि मोदी-योगी की जोड़ी के आगे विपक्ष के सारे सियासी समीकरण ध्वस्त हो रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही 10 मार्च को आएं, लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।

पढ़ें- बहन को सौतन बनाकर घर ले आया पति.. जीजा-साली के रिश्ते को मजाक समझ रही थी पत्नी

UP Exit Poll:  एग्जिट पोल के आंकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि ब्रांड मोदी के साथ इस बार योगी फैक्टर ने यूपी में बीजेपी का परचम लहराने में जमकर मदद की। लखनऊ से सीएम योगी ने हिंदुत्व के एजेंडे को धार दिया तो दिल्ली से पीएम मोदी ने विकास को रफ्तार दिया। मोदी-योगी की जोड़ी वाली डबल इंजन की सरकार का लगातार विकास की बातें करना जनता में भरोसा जगा गया। इस तरह मोदी-योगी के सियासी जादू के आगे विपक्षी दलों के नेताओं की एक नहीं चली और चुनावी पिच पर धराशायी होने के हालात बन गए। हालांकि मतगणना में अंतिम नतीजे कैसे आते हैं सबकुछ उसपर निर्भर करेगा।

पढ़ें- 10 से 12 साल के 6 बच्चों ने पोर्न देखकर 8 साल की 2 बच्चियों से किया गैंगरेप.. फिर 3 रुपए देकर..

बता दें कि पांच साल पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी के चेहरे को आगे कर दो तिहाई बहुमत के साथ 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी। और मुख्यमंत्री का ताज योगी आदित्यनाथ के सिर सजा था। योगी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में अपनी एक मजबूत नेता के तौर पर छवि बनाई है, जिसके चलते पार्टी 2022 में योगी के काम और मोदी के नाम पर चुनावी मैदान में उतरी थी। एग्जिट पोल के आंकड़ों को मानें तो मोदी-योगी को आगे कर चुनाव लड़ने का दांव बीजेपी के लिए सफल रहा।

पढ़ें- फिर मचेगा कोहराम.. कोरोना कर रहा है वापसी? 12 लाख नए केस आए सामने, यहां 24 घंटे में 4888 मौतें

माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 46 फीसदी वोटों के साथ 288 से 326 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, सपा 36 फीसदी वोटों के साथ 71 से 101 सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है। जबकि बसपा और कांग्रेस का सफाया होता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल के यही आंकड़े अगर 10 मार्च को चुनावी नतीजों में तब्दील होते हैं तो बीजेपी सूबे में कई सियासी इतिहास रच देगी।

पढ़ें- किराएदारों के निजी पलों को मकान मालिक करता था कैमरे में कैद, 2000 अश्लील वीडियो जब्त.. कमरों में लगा रखा था खूफिया कैमरा 

दरअसल, यूपी में कोई भी सीएम आजादी के बाद से पांच साल का कार्यकाल समाप्त कर लगातार दूसरी बार सत्ता के सिंहासन पर काबिज नहीं हो सका है। एग्जिट पोल के आंकड़े अगर नतीजे में बदलते हैं तो सीएम योगी ऐसा करने वाले सूबे के पहले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। इतना ही नहीं 1985 के बाद 37 वर्षों में यह पहली बार होगा कि कोई पार्टी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी करेगी। यूपी की सियासत में बीजेपी ये सियासी करिश्मा पीएम मोदी और अमित शाह के साथ-साथ सीएम योगी की मजबूत जुगलबंदी को उतारकर करती दिख रही है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश, राज्य का GDP दर 11.5%.. प्रति व्यक्ति आय अनुमान-1,18,401 रुपए 

उत्तर प्रदेश चुनावों में कभी कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहा है, जिससे जनता, व्यापारी और अधिकारी सभी त्रस्त थे। ऐसे में योगी राज के पांच साल में सबसे ज्यादा जोर कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दी गई। योगी सरकार में माफियाओं और गुंडों को निशाना बनाया गया, जिसके चलते गुंडागर्दी पर नकेल कसी गई। बुलडोजर तो सिंबल की तरह इस्तेमाल होने लगा, जो योगी राज में माफिया और अपराधियों के घर पर चला। योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में सूबे के लोगों में एक धारणा बनी है कि कानून का राज है।