आबकारी ‘घोटाला’: ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

आबकारी 'घोटाला': ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - May 21, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 07:35 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 31 मई तक बढ़ा दी।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद सिसोदिया की हिरासत बढ़ा दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल नौ मार्च को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था।

राष्ट्रीय राजधानी की आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने पहले सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

वह दोनों मामले में फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश