यहां के पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, गरमाई सियासत, कहा – पार्टी नेताओं को सम्मान नहीं देती

The former MLA here left the party, got politics, said - the party does not give respect to the leaders : सुबल भौमिक को पार्टी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किए जाने से नाराज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता आशीष दास ने शुक्रवार को ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2022 / 04:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

अगरतला : सुबल भौमिक को पार्टी की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किए जाने से नाराज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता आशीष दास ने शुक्रवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी से इस्तीफा दे दिया। धलाई जिले के सूरमा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक ने हालांकि अभी तक किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की इच्छा नहीं दिखाई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : दो दिन के भीतर दो लाश…दो आरोपी हिरासत में, ​कब्र से खोदकर पुलिस ने निकाला शव, जानिए पूरा माजरा

दास ने कहा ‘‘ जब पार्टी ने त्रिपुरा में अपने पैर पसारने शुरू किए थे, तब 80 प्रतिशत लोग टीएमसी के साथ आने के लिए उत्सुक थे। मैं भी पार्टी में शामिल हो गया था, लेकिन अब मेरे लिए इस पार्टी में रहना संभव नहीं है। इसलिए, मैंने इस्तीफा दे दिया।” उन्होंने कहा कि टीएमसी नेतृत्व अपने नेताओं को उचित सम्मान नहीं देता। उन्होंने कहा ‘‘मैं अपने आत्मसम्मान को नहीं छोड़ सकता। वह (पार्टी नेतृत्व) हमें इंसान भी नहीं मानते हैं। इसलिए मैंने तृणमूल छोड़ने का फैसला किया है।’’ उन्होंने दावा किया, ”टीएमसी, कांग्रेस को कमजोर करना और भाजपा को लाभ देना चाहती है।” टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, दास, भौमिक की पदोन्नति से नाखुश थे।

Read more : ऋषभ पंत को लेकर ये क्या बोल गए वीरेंद्र सहवाग, सुनकर लग सकती है कोहली फैंस को मिर्ची.. 

गौरतलब है कि दास ने पिछले साल अक्टूबर में टीएमसी में शामिल होने के लिए भाजपा की सदस्यता छोड़ दी थी। विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती ने जनवरी में उन्हें कथित कदाचार के आरोप में छह साल के लिए विधायक पद से अयोग्य घोषित कर दिया था। इस दौरान दास चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इस बीच, भौमिक ने दास पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इतने महीनों में पार्टी के कार्यक्रमों में कहीं नहीं दिखे। दास का पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा टीएमसी में स्वागत किया गया था। नवनियुक्त टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष सुबल भौमिक ने कहा, ”हालांकि वह उसके बाद किसी भी पार्टी कार्यक्रम में नहीं देखे गए। भाजपा से टीएमसी में आने पर उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था । मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है।”