उमरंगसो कोयला खदान पीड़ितों के परिवारों को अनुग्रह राशि के चेक दिए गए

उमरंगसो कोयला खदान पीड़ितों के परिवारों को अनुग्रह राशि के चेक दिए गए

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 11:16 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 11:16 PM IST

गुवाहाटी, 18 जनवरी (भाषा) उमरंगसो कोयला खदान दुर्घटना के पीड़ितों के परिजनों को शनिवार को अनुग्रह राशि के चेक दिए गए। वहीं खदान से पानी निकालने का काम जारी है।

अनुग्रह राशि के चेक उन खनिकों के परिवारों को दिये गए जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं और जो अभी भी उमरंगसो कोयला खदान में फंसे हुए हैं।

असम के खान एवं खनिज मंत्री कौशिक राय ने उन चार खनिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का चेक सौंपा, जिनके शव बरामद किए गए थे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि खदान में फंसे पांच खनिकों के परिवारों को छह लाख रुपये के चेक दिए गए तथा शेष राशि उन्हें बाद में दी जाएगी।

दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो स्थित कोयला खदान में छह जनवरी को अचानक पानी भर गया था, जिससे नौ मजदूर अंदर फंस गए थे। तब से बचाव अभियान में चार शव बरामद किए गए हैं।

भाषा योगेश अमित

अमित

अमित