नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। इस बार पुराने नियमों को बदलते हुए बजट के दस्तावेजों को ब्रीफकेस में नहीं रखा गया है, बल्कि इसे एक लाल रंग की फाइल में रखा है। बजट का दस्तावेज लाल रंग के कपड़े से फोल्ड किया है। जिस पर अशोक चिन्ह भी दिख रहा है।
बजट से जुड़ी बड़ी बातें
हर साल 20 लाख करोड़ निवेश की जरुरत, आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा
लोगों को सस्ते ई वाहन मुहैया कराया जाएगा
परिवहन क्षेत्र में 2019-20 में विकास किया जाएगा
देश की जनता को घर देने का काम जारी है
खुदरा कारोबारियों के पेंशन देने पर विचार किया जाएगा
बिजली टैरिफ में बड़े सुधार की जरुरत है
59 मिनट में दुकानदारों को लोन मुहैया कराने की कोशिश
3 करोड़ दुकानदारों के लिए पेंशन की योजना
रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ाई जाएगी
बीमा सेक्टर में 100 फीसदी FDI पर भी विचार, 2022 तक गांव-गांव तक बिजली पहुंचेगी
उज्ज्वला योजना से गांव की तकदीर बदली
पानी और गैस के लिए राष्ट्रीय ग्रिड बनेगा
हर घर में बिजली, शौचालय की सुविधा
पीएम सड़क योजना से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा
प्रतिदिन देश में 135 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य
केंद्र की हर योजना में गांव, गरीब और किसान
साल के अंत तक अर्थव्यवस्था 3 खरब डालर होगी
कृषि क्षेत्र में अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाएंगे
हम आयात में खर्च को कम करेंगे
हमारे किसान लगातार सफलता हासिल करेंगे
डेयरी कामों को बढ़ावा दिया जाएगा
किसानों को फसल का उचित मूल्य देना सबसे पहली प्राथमिकता
जलशक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंधन करेगा
गांव में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा
10 हजार नए किसान उत्पादन संघ बनाएं जाएंगे