हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में मिलेगी चाय, 'प्लास्टिक मुक्त भारत' बनाने रेलवे कर रही तैयारी: पीयूष गोयल | Every railway station in the country will get tea at Kulat in the coming time: Goyal

हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में मिलेगी चाय, ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ बनाने रेलवे कर रही तैयारी: पीयूष गोयल

हर रेलवे स्टेशन पर कुल्हड़ में मिलेगी चाय, 'प्लास्टिक मुक्त भारत' बनाने रेलवे कर रही तैयारी: पीयूष गोयल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: November 29, 2020 10:30 am IST

जयपुर: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि आने वाले समय में देश के हर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक मुक्त कुल्हड़ में ही चाय मिलेगी। राजस्थान के अलवर में ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर ढिगावड़ा – बांदीकुई रेलखंड पर विद्युतीकृत रेलमार्ग के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘आज देश में लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती है। आगे चलकर हमारी योजना है कि देश के हर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ कुल्हड़ में चाय बिकेगी.. प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे का भी यह योगदान रहेगा। इससे लाखों भाई बहनों को रोजगार मिलता है।’’

Read More: ब्रह्म मुहूर्त में कार्तिक स्नान करने महादेव घाट जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, विधायक विकास उपाध्याय ने लिया तैयारियों का जायजा

उन्होंने कहा कि पहले एक जमाना था जब रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती थी। जब 2014 में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आयी तब तक कुल्हड़ गायब हो गये और प्लास्टिक के कप में चाय मिलनी शुरू हो गयी। रेल मंत्री ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग विभाग के लोगों ने रेलवे के साथ मिलकर इस कार्य को गति दी है। गोयल ने कहा, ‘‘मैं अभी कुल्हड़ में चाय पी रहा था.. वास्तव में कुल्हड़ में चाय पीने का स्वाद ही कुछ और होता है…. और पर्यावरण को भी आप बचाते हो।’’

Read More: एयरएशिया इंडिया की विस्तार की योजना, जून तक तीन और A320 नियो विमान जोड़ेगी

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 2014 में जब से सत्ता में आये है तब से वह लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है। उन्होंने निर्णय किया है कि देशभर की रेलवे लाइन का शत प्रतिशत विद्युतीकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 के बीच में राजस्थान में रेलवे का शून्य विद्युतीकरण हुआ था और 2014 के बाद 1433 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है।

Read More: आस्ट्रेलिया ने भारत को 51 रनों से हराकर सीरीज किया अपने नाम, 389 रनों के ल

गोयल ने कहा, ‘‘आज के इस विद्युतीकरण के खत्म हो जाने के बाद अब रेवाडी से अजमेर तक जाने वाले रेलमार्ग पर अब शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है और अब पूरी तरह से गाडियां इलेक्ट्रिक लाइन पर चलेगी.. आपके क्षेत्र में डीजल की गाड़ियां बंद करके हम आपके क्षेत्र के प्रदूषण को पूरी तरीके से शून्य करेंगे। इससे ट्रेन की गति भी बढ़ेगी और उद्योग, किसानों के उत्पाद को जल्दी भेज सकेंगे।’’

Read More: मानस महोत्सव में शामिल होकर सीएम बघेल ने किया रामचरितमानस का पाठ, कहा- लोग मिलते हैं तो एक दूसरे को कहते हैं ‘राम-राम’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी किसान रेल किसानों का सरसों देश के कोने काने तक पहुंचा पायेगी और किसानों को सही मूल्य और दाम मिलेगा। जिस व्यक्ति से किसानों को पूरी कीमत मिल सकेगी उन्हें वे अपना माल भेज सकेंगे।’’ गोयल ने कहा कि रेल मार्ग के विद्युतीकरण से यहां से दिन रात चलने वाली मालगाडियों के खर्च को कम कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विकास का लाभ देश के हर कोने तक हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More: किसानों ने ठुकराया अमित शाह का प्रस्ताव, बोले- हम बिना शर्त बातचीत चाहते हैं

गोयल ने कहा कि राजस्थान में 2009 से 2014 के बीच पांच वर्ष में रेलवे के 65 अंडरपास बने थे जबकि 2014 से 2020 के बीच छह गुना अधिक 378 अंडरपास बनाये गये। उन्होंने कहा कि इसी तरह 2009 से 2014 के बीच रोड ओवरब्रिज पांच साल में मात्र चार बने थे वहीं 2014 से 2020 के बीच 30 रोड ओवरब्रिज बने। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से सात नई लाइनों पर काम चल रहा है। इस अवसर पर रेल मंत्री ने 34 किलोमीटर के नए विद्युतीकृत ढिगावड़ा-बांदीकुई रेल खंड पर पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Read More: फसल की कटाई कर रहे धान उत्पादक 40 किसानों की हत्या, राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने जताया शोक

 
Flowers