नई दिल्ली : road accident in india : हमारे देश में सड़क हादसे होना आम बात है। हर रोज कई छोटे-बड़े सड़क हादसे होते है। इन हादसों में कई लोगों की मौत होती है और कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। क्या आप जानते हैं कि देश में हर घंटे 18 लोग सड़कों पर बे वक्त अपनी जान गंवा देते हैं। यानी ये लोग कभी भी अपना सफर पूरा नहीं कर पाते, अपनी मंज़िलों तक नहीं पहुंच पाते क्योंकि उनकी जगह पहुंचती है तो सिर्फ एक दुखद खबर।
यह भी पढ़ें : आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम भूपेश बघेल, राज्य से जुड़े मुद्दों पर करेंगे चर्चा
road accident in india : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने वर्ष 2021 के लिए जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार देश में हर घंटे क़रीब 47 सड़क हादसे होते हैं और इन हादसों में औसतन 18 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021 में देश भर में क़रीब 4 लाख 12 हजार 432 सड़क हादसे हुए थे इन हादसों में 1 लाख 53 हजार 972 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। जबकि 3 लाख 84 हजार 448 लोग इन सड़क हादसों में घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : अमित शाह पांच जनवरी को त्रिपुरा में भाजपा की ‘रथयात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे
road accident in india : क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार इन हादसों की सबसे बड़ी वजह है ओवर स्पीडिंग, यानी रफ़्तार का शौक है। ये रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2021 में जितने भी सड़क हादसे हुए उनमें 69.6 प्रतिशत यानी दो तिहाई से भी ज्यादा ओवर स्पीडिंग की वजह से हुए। ओवर स्पीडिंग की वजह से इसी एक साल में 1 लाख, 7, 236 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 8,122 लोगों की जान ग़लत दिशा में गाड़ी चलाने की वजह से गई। इसी तरह शराब पीकर या नशे में गाड़ी चलाने की वजह से 3,314 और ड्राइविंग के वक़्त फ़ोन इस्तेमाल करने की वजह से भी 2,982 लोगों की जान चली गई।
road accident in india : ये रिपोर्ट बताती है कि कार हादसों में जितने भी लोग मारे गए, उनमें से 83 प्रतिशत लोगों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। जबकि दोपहिया वाहनों के साथ हुए हादसों में जितने लोगों की जानें गईं, उनमें से 67 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्होने हेल्मेट नहीं पहना था। अगर इन लोगों ने हेल्मेट और सीट बेल्ट पहनी होती तो आज वो शायद अपने परिवार के साथ होते। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इन हादसों के लिए सिर्फ़ सड़क पर चलने वाले ही जिम्मेदार हों। हादसों की कुछ और वजहों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है।