राहुल से मिले यूरोपीय संघ के राजदूत, द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई |

राहुल से मिले यूरोपीय संघ के राजदूत, द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

राहुल से मिले यूरोपीय संघ के राजदूत, द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 08:07 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 8:07 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) भारत में यूरोपीय संघ (ईयू) के राजदूत हर्व डेलफिन ने बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और नई दिल्ली तथा ईयू के संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

कांग्रेस और डेलफिन ने इस मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा किया।

मुख्य विपक्षी दल ने कहा, ‘‘राहुल गांधी और यूरोपीय संघ के राजदूत की मुलाकात के दौरान चुनौतियों, भू-राजनीतिक तनावों और संकटों से भरी दुनिया में हमारे लोकतंत्रों के संबंधों और भविष्य से संबंधित व्यापक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।’’

डेलफिन ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के साथ मुलाकात में भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों के लिहाज से प्रासंगिक मुद्दों तथा चुनौतियों, भू-राजनीतिक तनाव तथा संकटों से भरी दुनिया में ‘‘हमारे लोकतंत्रों’’ के भविष्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

भाषा हक

हक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers