बेंगलुरु, 20 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से सांसद तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में यहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की स्थापना शहर के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगी।
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने अंततः यहां वाणिज्य दूतावास कार्यालय के संचालन की घोषणा की है।
सूर्या ने कहा कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की शुरुआत बेंगलुरु के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए वर्षों से लगातार जारी प्रयासों का परिणाम है।
सूर्या के कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक बयान के अनुसार, 2019 में पदभार संभालने के बाद से उन्होंने बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खोलने पर जोर दिया था। बेंगलुरु भारत के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राजस्व में 40 प्रतिशत का योगदान देता है और यह शहर लाखों तकनीकी पेशेवरों का घर भी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने इस बात पर प्रकाश डाला था कि शहर में समर्पित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की अनुपस्थिति के कारण हजारों लोगों को अमेरिकी वीजा संबंधी सेवाओं के लिए चेन्नई या हैदराबाद जाना पड़ता है।
सूर्या ने नवंबर 2019 में विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर भारत-अमेरिका संबंधों में बेंगलुरु की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए यह मांग की थी।
भाजपा नेता सूर्या ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह उपलब्धि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के अथक सहयोग के बिना संभव नहीं होती। बेंगलुरु के हितों को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता ने काफी समय से लंबित इस मांग को पूरा करना सुनिश्चित किया है। मैं अमेरिकी राजदूतों केनेथ जस्टर और एरिक गार्सेटी को उनके अटूट समर्थन के लिए भी धन्यवाद देता हूं। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष