अस्पताल में कोविड से मृत लोगों के शव मिलने से हड़कंप, ESIC अस्पताल के निदेशक को हटाया गया

Esic Hospital director removed after bodies of dead people found in Covid कोविड से मृत लोगों के शव मिलने के बाद ईएसआईसी अस्पताल के निदेशक को हटाया गया

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 11:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

Esic Hospital director removed  : बेंगलुरु, एक दिसंबर (भाषा) यहां ईएसआईसी अस्पताल में दो कोविड पीड़ितों के शव पाए जाने के बाद श्रम मंत्रालय ने बुधवार को राजाजीनगर अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर और डीन डॉ जीतेंद्र कुमार जे.एम को हटा दिया और उनके स्थान पर डॉ. रेणुका रमैया को नियुक्त किया ।

पढ़ें- मोतियाबिंद ऑपरेशन में फिर गड़बड़ी.. यहां 15 लोगों की निकालनी पड़ी आंख

ईएसआईसी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है।

पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सुबह 6 बजे अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 40 वर्षीय एक महिला और लगभग 50 वर्षीय पुरुष को जून 2020 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी।

पढ़ें- राजधानी सहित कई जिलों में हल्कि बारिश का अलर्ट, बारिश के बाद और बढ़ेगी ठंड

तब से, उनके शव शवगृह में रखे थे और अंतिम संस्कार नहीं किया गया था। पीड़ित परिवारों को गुमराह किया गया कि शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, जबकि शव 16 महीने से अधिक समय तक मुर्दाघर में कथित तौर पर रखे थे।

पढ़ें- Train Cancelled: दुर्ग-छपरा ट्रेन 3 महीनों तक इतने दिन रहेगी रद्द, चेक करें पूरा टाइम टेबल

मीडिया के एक वर्ग द्वारा मामले की सूचना दिए जाने के बाद, परिवार को अस्पताल के अधिकारियों के इस कृत्य के बारे में पता चला था।