EPFO खाताधारकों को बड़ी राहत, लॉक डाउन के बीच लाखों कर्मचारियों को दी खास सुविधा

EPFO खाताधारकों को बड़ी राहत, लॉक डाउन के बीच लाखों कर्मचारियों को दी खास सुविधा

  •  
  • Publish Date - April 5, 2020 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नई दिल्ली: एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग सी छिड़ी हुई है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने खाता धारकों को बड़ी राहत दी है। ईपीएफओ ने अपने ग्राहक को खाते के केवाईसी करने और जन्मतिथि को सुधारने की छूट दी है। ईपीएफओ ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि आधार कार्ड को वैध साक्ष्य माना जाएगा और इसे ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा।

Read More: राज्य में 26.48 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित

श्रम मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि ‘कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ऑनलाइन सेवाओं की पहुंच और उपलब्धता बढ़ाने के लिए ईपीएफओ ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को संशोधित निर्देश जारी किया है। इसके तहत पीएफ सदस्य ईपीएफओ रिकार्ड में अपनी जन्म तिथि आसानी से सुधार सकेंगे।

Read More: 4 लोगों की हत्या के मामले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 मवेशी और 7 मुर्गियों की हत्या का भी आरोप

उन्होंने आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि को अब सुधार के उद्देश्य से जन्मतिथि के वैध प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा। बशर्ते कि दो तारीखों में अंतर 3 वर्ष से कम हो। प्रोविडेंट फंड ग्राहक सुधार अनुरोध ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

Read More: ‘शक्तिमान’ ने दी सोनाक्षी को नसीहत, रामायण और महाभारत देखने की सलाह