EPFO Update: EPFO ने दी खुशखबरी! अब घर बैठे ऑनलाइन होंगे ये काम, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर…

EPFO Profile Data Online Update: EPFO ने दी खुशखबरी! अब घर बैठे ऑनलाइन होंगे ये काम, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर...

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 02:34 PM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 02:34 PM IST

EPFO Profile Data Online Update: नई दिल्ली। EPFO अकाउंट वालों के बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि ईपीएफओ ने एक नई ऑनलाइन सुविधा शुरू की है, जिससे पीएफ सदस्य अपने प्रोफाइल में नाम और आधार डिटेल्स जैसे सुधार कर सकते हैं। इससे डेटा की सामाजिक सुरक्षा लाभों के सटीक डिलीवरी में मदद मिलती है। अब EPFO के सदस्य अपने नाम, जन्मतिथि, पता जैसे महत्वपूर्ण जानकारी में सुधार या बदलाव ऑनलाइन कर सकते हैं!

Read more: Surajpur News: भाजपा नेता की गुंडागर्दी… दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला और उसके बेटे से की मारपीट, घटना का वीडियो आया सामने 

EPFO ने अपनी वेबसाइट पर एक नया सॉफ्टवेयर फंक्शन शुरू किया है जिसकी मदद से सदस्य अपने प्रोफाइल में सुधार या बदलाव कर सकते हैं। EPFO के मुताबिक, इस नए सिस्टम के माध्यम से सदस्य नाम, लिंग, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, राष्ट्रीयता और आधार नंबर में बदलाव या सुधार कर सकते हैं।

ऐसे करें करेक्शन

  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • ‘सर्विस’ सेक्शन में ‘कर्मचारियों के लिए’ टैब पर क्लिक करें।
  • फिर ‘सदस्य UAN/ऑनलाइन सर्विस’ पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना ‘UAN’, ‘पासवर्ड’ और ‘कैप्चा’ डालकर लॉग इन करना होगा।
  • आपका EPF अकाउंट पेज खुल जाएगा।
  • ऊपर बायें पैनल में ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें और फिर ‘संयुक्त घोषणा’ पर क्लिक करें।
  • जिस “सदस्य आईडी” में आप बदलाव करना चाहते हैं, उसे चुनें।
  • यहां आपको अपने बदलाव के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ अटैच करने होंगे।
  • अपना रिक्वेस्ट सबमिट करें।

नौकरी दाताओं के लिए कदम:

  • नौकरी दाता को अपना ‘नौकरी दाता आईडी’ डालकर लॉग इन करना होगा।

Read more: I.N.D.I.A Alliance Meeting Today: कांग्रेस की बैठक के अंदर की खबर…, सामने आए Exit Poll को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आलाकमान से कही ये बात

  • ‘सदस्य’ टैब पर जाएं।
  • ‘संयुक्त घोषणा’ बदलाव रिक्वेस्ट का विकल्प चुनें।
  • नौकरी दाता अपने रिकॉर्ड की जांच करेंगे और रिक्वेस्ट को स्वीकृत या अस्वीकृत करेंगे।
  • एक बार नौकरी दाता रिक्वेस्ट को स्वीकृत कर देते हैं, तो यह EPFO को भेज दी जाएगी।

क्यों है यह महत्वपूर्ण?

EPFO Profile Data Online Update: EPFO के रिकॉर्ड में सही जानकारी होना जरूरी है ताकि सदस्यों को समय पर और बिना किसी दिक्कत के उनकी PF रकम मिल सके। यह भविष्य में किसी भी गलत भुगतान या धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा।

यह नया सिस्टम EPFO के सदस्यों के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है। अब तक लगभग 40,000 रिक्वेस्ट को EPFO के फील्ड ऑफिस ने स्वीकृत कर लिया है और 2.75 लाख से ज़्यादा रिक्वेस्ट नौकरी दाताओं के पास पेंडिंग हैं। अब सदस्य बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन ही अपना PF डेटा अपडेट कर सकते हैं। यह एक बड़ा सुधार है जो EPFO के सदस्यों के लिए बहुत फायदेमंद है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp