नई दिल्ली: IAS Tina Dabi Video देश की सबसे चर्चित आईएएस अफसर टीना डाबी अक्सर किसी न किसी वजहों से सुर्खियों में रहती हैं। टीना टाबी राजस्थान के कई जिलों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। हाल ही में टीना टाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आईएएस टीना डाबी एक महिला सरपंच को अंग्रेजी में भाषण देते हुए देखकर हैरान नजर आ रही हैं।
IAS Tina Dabi Video दरअसल, हाल ही में आईएएस टीना टाबी एक इवेंट में पहुंची हुई थी। वहां बाड़मेर में स्थित जालीपा गांव की सरपंच ने अंग्रेजी में गजब भाषण दिया। जिसे सुनकर आईएएस टीना टाबी हैरान हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंच पर पहुंचने के बाद जालीपा की महिला सरपंच सोनू कंवर ने जैसे ही अंग्रेजी में बोलना शुरू किया, उनकी भाषा पर पकड़ और प्रवाह को देखकर आईएएस टीना डाबी समेत हर कोई हैरान रह गया। महिला ने अपना भाषण शुरू करते समय आईएएस टीना डाबी का वेलकम भी अंग्रेजी में किया। उन्होंने कहा- मुझे इस दिन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है। सबसे पहले, मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। इतना सुनते ही आईएएस टीना डाबी मुस्कुराने लगी।
यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों ने महिला सरपंच को जोरदार ताली बजाकर सम्मानित किया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सभी उनकी तारीफ में पुल बांध रही है। कहा जाता है कि महिला सरपंच सोनू कंवर हैं, जिन्होंने राजस्थान के बाड़मेर में आश्चर्यजनक भाषण दिया। यह लोगों को प्रेरित कर देने वाला है।
बाड़मेर में IAS टीना डाबी @dabi_tina के सामने जब राजपूती पोशाक और घूँघट में जालीपा महिला सरपंच सोनू कँवर ने जब अपना उद्बोधन अंग्रेज़ी से शुरू किया तो उपस्थित सब लोग चौंक गए और टीना डाबी के चेहरे की मुस्कान बयां कर रही है l..
जिला कलेक्टर खुद को ताली बजाने से नही रोक पाए pic.twitter.com/fLYuo0gqJo— Kailash Singh Sodha (@KailashSodha_94) September 14, 2024
Follow us on your favorite platform: