असम में ओएनजीसी संयंत्र में आग लगने से अभियंता की मौत

असम में ओएनजीसी संयंत्र में आग लगने से अभियंता की मौत

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 11:39 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 11:39 PM IST

जोरहाट, सात जनवरी (भाषा) असम के जोरहाट जिले में मंगलवार को तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के एक संयंत्र में आग लगने से एक वरिष्ठ अभियंता की मौत हो गई। कंपनी की एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

कंपनी की प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना बोरहोल्ला समूह सभा स्टेशन पर अपराह्न करीब 3.20 बजे एक ‘हीटर ट्रीटर’ में घटी, जिसका उपयोग पानी से तेल को अलग करने के लिए किया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब निर्धारित रखरखाव का काम चल रहा था, तभी हीटर ट्रीटर में आग लग गई। इस हादसे में वरिष्ठ अभियंता (उत्पादन) राहुल दत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।’’

प्रवक्ता के मुताबिक अग्निशमन दल ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत