जयपुर, 26 दिसंबर (भाषा) सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर सालाना ‘उर्स’ से पहले अजमेर नगर निगम ने बृहस्पतिवार को दरगाह बाजार और आसपास के इलाकों से अतिक्रमण हटाए।
नगर निगम की टीम ने पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों का उपयोग करके दरगाह बाजार, दिल्ली गेट और नला बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया।
निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘उर्स के दौरान आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी न हो और बाजारों में पर्याप्त जगह हो यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों से कहा गया था कि वे खुद ही अतिक्रमण हटा लें। हालांकि, जो अतिक्रमण अभी भी हैं, उन्हें नगर निगम की टीम हटा रही है।’
दरगाह के पुलिस वृत्ताधिकारी लक्ष्मण राम ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में जाब्ता लगाया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि ऑपरेशन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
ख्वाजा चिश्ती की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला सालाना उर्स 28 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा पृथ्वी रंजन
रंजन