पंजाब में 2022 से 12,809 एकड़ पंचायती जमीन से अतिक्रमण हटाया गया: मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद

पंजाब में 2022 से 12,809 एकड़ पंचायती जमीन से अतिक्रमण हटाया गया: मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 06:21 PM IST

चंडीगढ़, 28 दिसंबर (भाषा) पंजाब के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2022 में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू करने के बाद से अब तक 12,809 एकड़ जमीन को पुनः प्राप्त कर पंचायतों को सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि फिर से प्राप्त भूमि का बाजार मूल्य 3,080 करोड़ रुपये से अधिक है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि पुनः प्राप्त की गई लगभग 6,000 एकड़ भूमि को पट्टे पर दिया गया है, जिससे वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 10.76 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होगी।

चालू वित्त वर्ष के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने 1.36 लाख एकड़ शामलात (गांव की साझा जमीन) की नीलामी 469 करोड़ रुपये में की। मंत्री ने बताया कि ई-नीलामी के जरिये पशु बाजारों को पट्टे पर देकर 93.90 करोड़ रुपये जुटाए गए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इस वित्त वर्ष के अंत तक 220 करोड़ रुपये की लागत से 18,000 आवासों का निर्माण पूरा हो जाएगा। वित्त वर्ष 2025-26 में अतिरिक्त 25,000 आवासों का निर्माण किया जाएगा।

सोंद ने बताया कि नए लाभार्थियों की पहचान के लिए एक नवंबर से एक नया सर्वेक्षण चल रहा है, जिसमें प्रत्येक गांव में समर्पित सर्वेक्षणकर्ता तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग ने गांवों में पुस्तकालय स्थापित करने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपने को साकार करते हुए इस वर्ष खन्ना के इस्सरू गांव से ग्रामीण पुस्तकालय योजना की शुरुआत की है।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश