Encounter in Rajouri: राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जारी मुठभेड़ में दो अधिकारियों और दो जवानों सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं।
अधिकारियों ने बुधवार (22 सितंबर) को यह जानकारी दी, कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कैप्टन स्तर के दो अधिकारी शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने मौके पर दो आतंकियों को घेर लिया और भीषण मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को मार गिराने के लिए और अधिक जवानों को भेजा गया है।
#WATCH राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
जारी मुठभेड़ में दो अधिकारियों और दो जवानों सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/sYNvPrMvV4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी
35 mins ago